श्रमिक कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज








                                            श्रमिक कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज




👉आधार कार्ड

👉जन आधार कार्ड

👉मोबाइल नंबर

👉 90 दिन का नियोजक प्रमाण पत्र

नोट: आधार कार्ड के अंदर मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य

👉 न्यू श्रमिक कार्ड

👉फरदर इंक्वायरी

👉 सिटीजन पेंडिंग

👉 श्रमिक कार्ड रिनुअल

👉  छात्रवृत्ति योजना 

👉 प्रस्तुति योजना


मजदूरी कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?
18 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला(जो सरकारी नौकरी नही करता हो या ज्यादा आय वाला ना हो) ये कार्ड बनवा सकते हैं ।



अगर कोई मजदूर मजदूर डायरी बना रखा है तो उसके बच्चों को छात्रवृत्ति और मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाता है। मजदूर डायरी से मजदूर को दुर्घटना ग्रसित हो जाने पर भी सरकार द्वारा लाभ दिया जाता है। उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। 100 दिन नरेगा में कार्य किया होना चाहिए।


मजदूर डायरी के लाभ क्या है?

यह सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है, जिसमें वे लोग जो दिनदहाड़े या नरेगा में काम करते है उन के लिए श्रमिक कार्ड या मजदुर डायरी सरकार द्वारा लागु की गई है श्रमिक कार्ड को मजदुर और नरेगा में काम कने वाले लोग ही बनवा सकते है और श्रमिक कार्ड से मिलने वाली अनेकों योजनओ का लाभ ले सकते है.

लेबर कार्ड क्या है?
लाभार्थी इस कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो, श्रमिक कार्ड राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र है जो एक श्रमिक की सुरक्षा, विकास, शिक्षा और संरक्षा का ख्याल रखता है।




श्रमिक कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Comment करें|

🙏🙏🙏धन्यवाद🙏🙏

Post a Comment

0 Comments