नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के अंतर्गत संविदा आधार पर PGT , TGT पदों पर भर्ती 2024 के लिए विज्ञापन जारी |

नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के अंतर्गत संविदा आधार पर PGT , TGT पदों पर भर्ती 2024 के लिए विज्ञापन जारी |









विद्यालय
नवोदय विद्यालय समिति (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त संगठन) (क्षेत्रीय कार्यालय - जयपुर)
संविदा आधार पर सत्र 2024-25 के अंतर्गत अनन्तिम रिक्तियों के सापेक्ष में शिक्षकों के अनुबंध के लिये पैनल के निर्माण हेतु आवेदन पत्रों के आमंत्रण की सूचना
नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के अंतर्गत राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली के जवाहर नवोदय विद्यालयों में पी०जी०टी०, टी०जी०टी०, रचनात्म्क शिक्षकों एवं टीजीटी-कम्प्यूटर साइंस के पदो के लिये योग्य उम्मीदवारों से अनुबंध आधार पर सेवायें प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। पात्रता मापदंड एवं अधिक जानकारी के लिये नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/ro/Jaipur/en/home/index.html पर निरीक्षण करें।
ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से दिनांक 27 मई 2024 से आवेदन कर सकते है तथा जमा करने की अंतिम तिथि 07 जून 2024 है।
उपायुक्त

NOTICE

Notice for inviting online applications for the formation of 'panel' for engagement of contract teachers and TGT-Computer Science for the session 2024-25 in respect of provisional vacancies as per schedule as under:-

 

S. No.

Particulars

Schedule

1

Opening date of inviting online application on portal

27.05.2024 to 07.06.2024

2

Last Date of receipt of Applications

07.06.2024

3

Verification of application and document and correction

there of

08.06.2024 to 10.06.2024

4

Publication of merit list after corrected data and inviting objection

11.06.2024 to 13.06.2024

5

Tentative Schedule for online Interview

14.06.2024 to 18.06.2024

6

Publishing final merit list (after Interview)

20.06.2024

 

Note:- Candidates selected in final merit list are just for preparation of panel in the respective subjects, there will be no claim for contract engagement, based on the final merit list.



NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI, REGIONAL OFFICE, JAIPUR

LIST OF THE POST FOR EMPANELMENT OF TEACHERS ON CONTRACT BASIS FOR THE SESSION-2024-25

S.No.

Post

1

TGT (English)

2

TGT (Hindi)

3

TGT (Maths)

4

TGT (Science)

5

TGT (Social Science)

6

TGT (Computer Science)

7

TGT (Computer Science)

TGT IIIrd Language:

1.Kannada

2.Malayalam

3.Telugu

4.Marathi

5. Gujrati,

6. Odia

7.Punjabi

8.Assamese

8

TGT (Art)

9

TGT (Physical Education)

1. (Male)

2. (Female)

10

TGT (Music)

11

Librarian

12

PGT (Hindi)

13

PGT (English)

14

PGT (Maths)

15

PGT (Physics)

16

PGT (Chemistry)

17

PGT (Biology)

18

PGT (History)

19

PGT (Geography).

20

PGT (Economics)

21

PGT (Commerce)

22

PGT (Computer Science)

 

2024 नवोदय का फॉर्म कब भरा जाएगा?

सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होगी। इसके बाद उसके नतीजे फरवरी- मार्च में जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर ही बच्चों का चयन किया जाएगा और अगले सत्र के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इस बार नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है।


नवोदय विद्यालय में टीचर की सैलरी कितनी होती है?
पीजीटी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को जिनकी पोस्टिंग नॉर्मल स्टेशन पर होगी, उन्हें 35,750 रुपये प्रति महीना एवं हार्ड स्टेशन के लिए 42,250 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा इसके अलावा टीजीटी पद पर नॉर्मल स्टेशन के लिए 34,125 रुपये प्रति माह और हार्ड स्टेशन के लिए 40,625 प्रति माह वेतन मिलेगा।

नवोदय विद्यालय समिति शिक्षक भर्ती 2024 के लिए पात्रता मापदंड

टीजीटी पदों के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बी. एड. होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री


2024 में नवोदय भर्ती की अंतिम तिथि क्या है?
एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है, जो सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए एक सहज और सुलभ मंच प्रदान करती है। 22 मार्च 2024 से 14 मई 2024 तक, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।


सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 के लिए आवेदन कैसे करें?
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 में पंजीकरण कैसे करें – aissee.nta.nic.in 2024 में आवेदन की प्रक्रिया: सबसे पहले, उपयोगकर्ताओं को AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट @ aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, आधिकारिक पोर्टल के होमपेज पर आवेदन {अधिसूचना बॉक्स में} पर क्लिक करें
क्या नवोदय स्कूल फ्री है?
प्रत्येक नवोदय विद्यालय एक सह-शैक्षणिक आवासीय संस्थान है जो छात्रों को निःशुल्क आवास, भोजन, निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी और आने-जाने का रेल और बस किराया प्रदान करता है। हालाँकि, कक्षा IX से XII तक के छात्रों से विद्यालय विकास निधि के रूप में 600/- रुपये प्रति माह का नाममात्र शुल्क लिया जाता है।

नवोदय विद्यालय उम्र कितनी होती है?
केवल उस जिले के उम्मीदवार एडमिशन ले सकते हैं, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय बना हो। सिलेक्शन टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों को पूरे एकेडमिक सेशन के लिए किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा-V में अध्ययन करना चाहिए। एडमिशन लेने वाले छात्र की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments